Karnataka : AAP नेता राघव चड्ढा का अलग अंदाज, बजाया ढोल

Last Updated 19 Apr 2023 09:33:23 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव का प्रचार-प्रसार करते हुए कहा, कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते हैं। वे 40% कमीशन सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। और 100% ईमानदार सरकार स्थापित करना चाहते हैं।


Karnataka : AAP नेता राघव चड्ढा का अलग अंदाज, बजाया ढोल

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा बुधवार को बेंगलुरु पहुंचे। कर्नाटक के पुलीकेशी नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का प्रचार-प्रसार किया। चुनाव प्रचार के दौरान राघव चड्ढा  ने ढोल पर भी हाथ आजमाया।

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कर्नाटक के पुलीकेशी नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश राठौड़ के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान वह पारंपरिक ड्रम बजाते दिखें। उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की।

ड्रम बजाते हुए वीडियो का शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने कहा, कन्नडिगों और उनकी आकांक्षाओं के लिए ढोल पीटते हुए, हम एक उज्ज्वल भविष्य का वादा लेकर आए हैं।

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। आप को कर्नाटक चुनाव में उम्मीद है कि इस बार यहां उनके उम्मीदवार की जीत के साथ ही उनका खाता खुलेगा। कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की योजना 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। अब तक आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपने 168 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment