संजय राउत का दावा: NCP नहीं मिलाएगी BJP से हाथ, BJP कर रही पार्टी तोड़ने की कोशिश
महाराष्ट्र में चल रही सियासी सरगर्मी के बीच शिवसेना नेता संजय राउत(उद्धव गुट)ने कहा है कि शरद पवार की पार्टी BJP के साथ हाथ नहीं मिलाएगी।
![]() शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो) |
शिवसेना नेता ने आज फिर भाजपा को निशाने पर लिया है। राउत की तरफ से दावा किया,पवार साहब ने यह कहा है कि अब शिवसेना(Shiv Sena) जिस तरह से तोड़ी गई है वैसे ही NCP को भी तोड़ने की कोशिश हो रही है।
शिवसेना नेता ने आज फिर BJP को निशाने पर लिया है। राउत ने दावा किया, पवार साहब ने यह कहा है कि अब शिवसेना (Shiv Sena) जिस तरह से तोड़ी गई है वैसे ही NCP को भी तोड़ने की कोशिश हो रही है।
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक हलचल के बीच शिवसेना नेता संजय राउत (उद्धव गुट)ने BJP पर फिर से हमला बोला है। उन्होने कहा कि NCP नेता शरद पवार से हाल में मुलाकात हुई। इस दौरान पवार की तरफ से कहा गया कि NCP, BJP के साथ नहीं जाएगी।
राउत ने कहा कि पवार साहब ने यह कहा है कि अब शिवसेना जिस तरह से तोड़ी गई है, CBI,ED या EOW का दबाव डालकर NCP तोड़ने की कोशिश हो रही है लेकिन पार्टी BJP के साथ नहीं जाएगी। हां किसी की व्यक्तिगत रूप से इच्छा हो तो वे पार्टी छोड़ सकते हैं, यह उनका निजी निर्णय होगा।
#WATCH पवार साहब ने यह कहा है कि अब शिवसेना जिस तरह से तोड़ी गई है, CBI,ED या EOW का दबाव डालकर NCP तोड़ने की कोशिश हो रही है लेकिन पार्टी BJP के साथ नहीं जाएगी। हां किसी की व्यक्तिगत रूप से इच्छा हो तो वे पार्टी छोड़ सकते हैं, यह उनका निजी निर्णय होगा: राज्यसभा सांसद संजय राउत pic.twitter.com/DPDew3MxgD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
बता दें कि NCP में दरार पड़ने की खबर जोरों पर है। कहा जा रहा है कि NCP के वरिष्ठ नेता अजीत पवार BJP से हाथ मिला सकते है। पर अजीत पवार ने इन अटकलों से इंकार किया है।
राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने पलटवार किया है। शंभूराज देसाई ने कहा कि संजय राउत NCP में चले गए क्या? वे NCP के प्रवक्ता हों वैसे बात कर रहे हैं। अजीत पवार NCP के नेता है यह बात उनकी पार्टी के प्रवक्ता बोलंगे। जहां तक अजीत पवार का विषय है वह उनके लोग बोलेंगे। अजीत पवार अगर कोई निर्णय लेंगे तो वे खुद सामने आकर बताएंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट देखने को मिल रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि एनसीपी के वरिष्ट नेता अजीत पवार भाजपा नेताओं के संपर्क में है और भाजपा से हाथ मिला सकते है। पर अजीत पवार इन अटकलों से लगातार किनारा कर रहे हैं।
| Tweet![]() |