Atiq-Ashraf murder case: ओवैसी ने योगी के इस्तीफे की मांग की

Last Updated 17 Apr 2023 11:33:14 AM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या (Ashraf murder) को लेकर उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर रविवार को निशाना साधा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की।


AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने साथ ही इस मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध किया।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कानून के दम पर नहीं, बल्कि ‘बंदूक के दम पर’ सरकार चला रही है। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद से यह जारी है।

उत्तर प्रदेश में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के एक दिन बाद हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने इन हत्याओं को सोची-समझी साजिश करार दिया।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘आप देखिए किस तरह से हथियार चलाए गए। यह सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है और वे (हत्या में शामिल लोग) पेशेवर हैं।’

ओवैसी ने कहा, ‘भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार की भूमिका कितनी है.. और ये कौन लोग हैं, जिन्होंने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में सोची-समझी साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया? उन्हें किसने कहा? उनकी पृष्ठभूमि क्या है और पुलिस ने उन्हें रोका क्यों नहीं?

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) की निगरानी में इस घटना की जांच की जानी चाहिए।’

इस घटना की निंदा करते हुए aimim प्रमुख ने कहा कि केवल भारतीय मुस्लिम ही नहीं, बल्कि कानून के राज और संविधान में विश्वास रखने वाले देश के सभी नागरिक ‘आज कमजोर महसूस करते हैं।’

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment