WBSSC Scam: ममता सरकार को झटका, TMC MLA जीवन कृष्णा साहा को CBI ने हिरासत में लिया
Last Updated 17 Apr 2023 10:12:38 AM IST
टीएमसी विधायक जीवन कृष्णा साहा को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
![]() टीएमसी विधायक जीवन कृष्णा साहा |
TMC MLA जीवन कृष्ण साहा को CBI ने 60 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। साहा को सोमवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा वाले वाहनों के काफिले के साथ हिरासत में लिया गया।
शाहा पर शक्षकों से घूस लेने का आरोप है।
सीबीआई अधिकारी पश्चिम बंगाल के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कथित रूप से अवैध भर्तियों से जुड़े मामले में बुरवान निर्वाचन क्षेत्र के विधायक साहा से 14 अप्रैल से पूछताछ कर रहे थे।
गौरतलब है कि साहा ने अपने 2 फोन तालाब में फेंक दिए थे,जिसकी तलाश में सीबीआई ने गोताखोर उतारे थे। रविवार को छापेमारी के दौरान साहा के दो मोबाइल फोन में से एक फोन को तालाब में से निकाला लिया गया था।
| Tweet![]() |