मुंबई एयरपोर्ट पर 1.40 करोड़ रुपये के सोने के साथ 3 गिरफ्तार

Last Updated 12 Mar 2023 10:58:26 AM IST

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को सीमा शुल्क अधिकारियों ने पकड़ा है।


मुंबई एयरपोर्ट पर 1.40 करोड़ रुपये के सोने के साथ 3 गिरफ्तार

ये आरोपी अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर 1.40 करोड़ रुपये के तीन किलोग्राम सोने को ले जाने के प्रयास कर रहे थे। मामले की सूचना कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को दी और बताया कि गिरफ्तारियां 10 मार्च को की गईं।

अधिकारी ने कहा, तीन विदेशी नागरिक आदिस अबाबा से मुंबई हवाईअड्डे पहुंचे। उन्हें खुफिया जानकारी के आधार पर रोका गया। सोना उनके अंडरगारमेंट्स और उनके जूतों के सोल में छुपाया गया था।

अधिकारी ने कहा कि सोने को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया और यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्हें एक अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment