आयकर छापा : शिवसेना पार्षद की 130 करोड़ की बेनामी संपत्तियां

Last Updated 04 Mar 2022 05:05:02 AM IST

आयकर विभाग द्वारा मुंबई में शिवसेना के एक पार्षद और बीएमसी के कुछ पार्षदों के परिसरों पर हाल में की गई छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की लगभग तीन दर्जन संपत्तियों का पता लगाया है जिसमें कुछ कथित बेनामी सम्पत्तियां भी शामिल हैं।


आयकर विभाग

सीबीडीटी ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा, विभाग ने मुंबई में 25 फरवरी को 35 से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी की।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन ठेकेदारों ने फर्जीवाड़ा कर दो सौ करोड़ रुपये की आय छिपाई। सीबीडीटी कर विभाग के लिए नीति बनाने का काम करती है।

बयान में कहा गया कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका की कुछ निविदाओं का काम कर रहे ठेकेदारों, एक ‘बड़े’ व्यक्ति और उसके नजदीकी साथियों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की गई।

सूत्रों ने बताया, उक्त ‘बड़े’ व्यक्ति शिवसेना के पार्षद यशंवन्त जाधव हैं जो बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी हैं।

कई ठोस साक्ष्य, दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। इन साक्ष्यों से सिद्ध होता है कि ठेकेदारों और उक्त (बड़े) व्यक्ति के बीच नजदीकी संबंध थे।

लगभग तीन दर्जन अचल संपत्तियों के विवरण का पता चला है जिनका मूल्य 130 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment