गणतंत्र दिवस समारोह में ममता, धनखड़ ने बनाए रखी दूरी

Last Updated 27 Jan 2022 12:10:38 AM IST

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को हुई घटना पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तीखी आलोचना की थी, जिसका प्रभाव राज्य के संवैधानिक प्रमुख और प्रशासनिक प्रमुख के संबंधों पर पड़ा है।


गणतंत्र दिवस समारोह में ममता, धनखड़ ने बनाए रखी दूरी

यह बुधवार को स्पष्ट हो गया, जब दोनों ने गणतंत्र दिवस परेड में औपचारिक दूरी बनाए रखी। राज्यपाल के आगमन से चंद मिनट पहले सुबह साढ़े दस बजे ममता बनर्जी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेड रोड पर पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार का पालन करते हुए उन्होंने राज्य में मौजूदा कोविड की स्थिति के कारण 30 मिनट के पहले आने पर राज्यपाल को बधाई दी।

विधानसभाा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के साथ मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर तैयार की गई झांकी देखी, जिसे पहले केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया था। इस दौरान उन्हें शायद ही कभी धनखड़ के साथ बातचीत करते देखा गया, जो कुछ ही गज की दूरी पर बैठे थे।



दोनों राज्य प्रमुखों के बीच तीखी चुप्पी से यह स्पष्ट हो गया कि धनखड़ की मंगलवार की टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो को अच्छी नहीं लगी।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच जारी खींचतान के मद्देनजर यह दूरी स्वाभाविक थी।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment