ओडिशा में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कोरोना के 2,703 नए मामले

Last Updated 07 Jan 2022 03:16:11 PM IST

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास कोरोना संक्रमित है।


(फाइल फोटो)

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दास ने ट्विटर पर कहा, "मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। मुझे बिना लक्षण वाला कोरोना हैं। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले 3 दिनों में मेरे साथ संपर्क में आए हो, वे अपना टेस्ट करवाएं।"

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 18 साल तक के 409 बच्चों सहित 2,703 कोरोना मामले सामने आए हैं। खोरधा जिला, जिसमें भुवनेश्वर शहर शामिल है, वहां सबसे ज्यादा 926 मामले दर्ज किए, इसके बाद सुंदरगढ़ (454), कटक (191), संबलपुर (179) और झारसुगुड़ा (106) हैं। अन्य सभी जिलों में 100 से कम कोरोना मामले सामने आए।

राज्य में शुक्रवार को दैनिक परीक्षण पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) को 2.62 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.92 प्रतिशत कर दिया गया है।

ओडिशा में अब 8,237 सक्रिय मामले हैं। कोरोना से एक और मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,468 हो गई है।

राज्य सरकार ने सभी शहर के इलाकों में शुक्रवार रात 9 बजे से 31 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य ने अपने सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को भी घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा, यहां बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर उतरने वाले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

संबलपुर में वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी) ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी ऑफलाइन परीक्षाओं और कक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
 

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment