बरखा दत्त को केरल मीडिया अकादमी पुरस्कार

Last Updated 07 Jan 2022 05:24:50 AM IST

वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार और मोजो स्टोरी की संपादक बरखा दत्त को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए केरल मीडिया अकादमी के राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए चुना गया है।


बरखा दत्त को केरल मीडिया अकादमी पुरस्कार

मीडिया अकादमी के अध्यक्ष आरएस बाबू ने गुरुवार को बताया, ‘सुश्री बरखा दत्त को चुनौतीपूर्ण महामारी अवधि में सड़क मार्ग के जरिए केरल से जम्मू कश्मीर की यात्रा करके कोविड पर 100 दिनों की साहसी रिपोर्टिंग के लिए वर्ष -2020 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है।’

बाबू ने कहा, ‘पुरस्कार में एक लाख रुपए, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र शामिल है।’ उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा 13 से 23 फरवरी के बीच तिरुवनंतपुरम में आयोजित होने वाली ‘फोटो प्रदर्शनी’ में  यह पुरस्कार सुश्री बरखा दत्त को दिए जाने के आसार हैं।

उन्होंने कहा कि मलयाला मनोरमा के पूर्व संपादकीय निदेशक थॉमस जैकब की अध्यक्षता वाली समिति ने बरखा दत्त को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना है।

इससे पहले, बरखा दत्त ने भी ट्वीट कर कहा, ‘अभी-अभी सूचित किया कि मुझे कोविड काल में रिपोर्टिंग के लिए केरल मीडिया अकादमी से राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार मिला है।’

वार्ता
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment