असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

Last Updated 18 May 2021 08:50:47 PM IST

असम में मंगलवार शाम को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी। इससे पहले 28 अप्रैल को यहां रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था।


असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके पांच बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जमीनी सतह से 19 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यह तेजपुर से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 34 किलोमीटर दूर था।

एनसीएस ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में असम के तेजपुर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम से 34 किलोमीटर दूर 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किया गए। यह जमीनी सतह से 19 किलोमीटर की गहराई और  26.72 अक्षांश और 92.45 डिग्री देशांतर पर स्थित था।’’

उल्लेखनीय है कि इस साल 28 अप्रैल को असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। इस क्षेत्र में पहले भूकंप के बाद के कुछ घंटों में सात झटके महसूस किए गए।

वार्ता
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment