एंटीलिया केस: स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट, 5 लाख रुपये के साथ NIA ने जब्त की मर्सिडीज, वाजे करते थे इस्‍तेमाल

Last Updated 17 Mar 2021 09:54:11 AM IST

मुंबई के एसयूवी मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार की शाम को एक काले रंग की मर्सिडीज बेंज बरामद की है।


कहा जा रहा है कि इस मर्सिडीज का उपयोग गिरफ्तार किए गए मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे करते थे।

एनआईए के महानिरीक्षक अनिल शुक्ला ने बताया है कि एजेंसी ने चोरी की गई एसयूवी स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट भी बरामद कर ली है। यह स्कॉर्पियो मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 20 जिलेटिन की छड़ों और एक धमकी नोट के साथ खड़ी पाई गई थी।

इसके अलावा एनआईए ने 5 लाख रुपये नकद, नोट गिनने वाली मशीन और कुछ कपड़े भी जब्त किए हैं। शुक्ला ने कहा कि वाजे इस मर्सिडीज कार को चलाते थे। अब इस कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment