श्रीनगर में सभी धार्मिक स्थल बंद, नहीं होगी जुमे की नमाज

Last Updated 27 Mar 2020 05:49:05 AM IST

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए श्रीनगर प्रशासन ने जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर पांबदी लगा दी है।


श्रीनगर में सभी धार्मिक स्थल बंद, नहीं होगी जुमे की नमाज

धार्मिक नेता नसरुल इस्लाम ने लोगों से घरों में रहने की गुजारिश करते हुए कहा कि घाटी में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।

श्रीनगर के हैदरपोरा निवासी 67 वर्षीय वृद्ध की गुरुवार हुई मौत से कश्मीर में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है। घाटी में बुधवार को चार लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है।

कश्मीर के पुलिस उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, प्रबंधन समितियों की सक्रिय भागीदारी से  श्रीनगर के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कराया जा रहा है।

लोगों को बचाने के लिए सभी धार्मिक स्थलों को बंद करना एक महत्वपूर्ण कदम है। घर में रहें और सुरक्षित रहें ताकि फिर से पूजा कर सकें। उन्होंने ट्वीट किया, प्रार्थनाएं घर से भी उतनी ही प्रभावी होती हैं, जितनी वे किसी धार्मिक स्थान से होती हैं।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment