मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

Last Updated 19 Sep 2019 09:56:54 AM IST

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र में स्कूल और जूनियर कॉलेज आज रहेंगे।


मुंबई: भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (फाइल फोट)

सम विभाग ने मुंबई और उससे सटे रायगढ जिले में गुरूवार को भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। भारी बारिश की आशंका के चलते मुंबई, ठाणे और कोंकण में गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।      

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार को मुंबई और रायगढ जिलों के लिए ‘‘रेड’’ बारिश अलर्ट जारी किया है जो भारी वर्षा होने का संकेत

देता है। उन्होंने बताया कि यह संकेत देता है कि बृहस्पतिवार सुबह से अगले 24 घंटे के दौरान 204 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है।      

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है लेकिन उस दिन रायगढ में भारी से भारी बारिश हो सकती है।

भाषा/समय लाइव डेस्क
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment