महाराष्ट्र में बस ने ट्रक को टक्कर मारी, छह लोगों की मौत, 15 घायल

Last Updated 12 Sep 2019 11:32:04 AM IST

महाराष्ट्र के सातारा जिले में गुरूवार सुबह एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।


महाराष्ट्र में बस ने ट्रक को टक्कर मारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 4 पर यहां से करीब 110 किलोमीटर दूर स्थित म्हसवे गांव के समीप सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ।      
अधिकारी ने बताया कि निजी बस मुंबई से कर्नाटक के बेलगावी जा रही थी जब उसने म्हसवे गांव के समीप एक ट्रक को पीछे से टक्कर मारी।      

घटना की सूचना मिलने के बाद सातारा पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची।     

सातारा की पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा, ‘‘हादसे में बस चालक समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।      

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के सड़क पर दृश्यता कम होने के कारण बस चालक सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिसके कारण उसने ट्रक में टक्कर मार दी।  उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment