मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेगी एनपीएफ

Last Updated 20 May 2019 06:28:18 AM IST

मणिपुर में नगा पीपुल्स फ्रंट ने राज्य में भाजपा नीत सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।


मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेगी एनपीएफ

एनपीएफ की मणिपुर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अवांगबौ न्यूमई ने रविवार को कहा कि उन्हें समर्थन वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि बड़ी पार्टियां छोटे दलों को ‘कमतर’ मान रही थीं।

इसे 23 मई को पूरी चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लागू किया जाएगा।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया कि भले ही एनपीएफ समर्थन वापस ले ले लेकिन इसका गठबंधन सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 29 विधायक हैं और उसे लोजपा व एआईटीसी के एक-एक विधायक और एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है। एनपीएफ के चार विधायक हैं।

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment