TRS सरकार ने तेलंगाना के लोगों से धोखा किया: सोनिया गांधी
कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला और राज्य के लोगों का आह्वान किया कि वे आगामी सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-नीत गठबंधन के पक्ष में वोट डालें।
![]() सोनिया गांधी (फाइल फोटो) |
सोनिया ने मंगलवार देर रात जारी एक वीडियो सन्देश में कहा, "आपका वोट सिर्फ तेलंगाना के भविष्य के लिए नहीं, बल्कि आपके भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। कांग्रेस, तेदेपा, टीजेएस और भाकपा का गठबंधन तेलंगाना के लोगों की आवाज है। यह एक ऐसा गठबंधन है जो तेलंगाना के सभी वर्गों को आपस में जोड़ता है।"
उन्होंने कहा, ‘‘साढ़े चार साल पहले तेलंगाना का गठन हुआ था और उसमें मेरी भी भूमिका थी। पिछले साढ़े चार साल में तेलंगाना की सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है। अब समय आ गया है कि आप अपनी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करें।"
यूपीए प्रमुख ने कहा, "आप लोगों से अनुरोध है कि विकसित तेलंगाना के लिए सात दिसंबर को कांग्रेस और गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें।"
तेलंगाना में सात दिसंबर को सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान है।
11 दिसंबर को मतगणना के साथ ही नतीजे घोषित होंगे।
| Tweet![]() |