पंजाब के तीन मंत्रियों ने सिद्धू का इस्तीफा मांगा

Last Updated 02 Dec 2018 05:39:13 AM IST

अमरिंदर सिंह के खिलाफ टिप्पणी को लेकर पंजाब के वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की मांग की।


नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)

टिप्पणी के एक दिन बाद मंत्री ने यह मांग की है।
उधर, सिद्धू ने हैदराबाद में की अपनी उस टिप्पणी को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने (सिद्धू ने) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर करतारपुर गलियारे के आधारशिला समारोह में हिस्सा लिया था। सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी ने मुझे जाने को नहीं कहा था, मैं इमरान खान के निजी आमंतण्रपर वहां गया था।’

शुक्रवार को सिद्धू ने कहा था कि गांधी उनके ‘कैप्टन’ हैं। इस पर पंजाब के तीन मंत्रियों त्रिप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुखबिंदर सिंह सरकारिया व गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा, ‘अगर वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं समझते तो उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment