सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए: आरएसएस

Last Updated 26 Nov 2018 05:38:18 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय की प्राथमिकता सूची में राम मंदिर नहीं है तो केन्द्र सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कल ‘जन हुंकार’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिद्ध हो चुका है कि जहां मस्जिद थी वहां पहले मंदिर था, इसलिए उच्चतम न्यायालय को इस मामले में तेजी से निर्णय लेना चाहिए। डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय की प्राथमिकता सूची में राम मंदिर नहीं है तो केन्द्र सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए।

उच्चतम न्यायालय राम मंदिर मामले को प्राथमिकता नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि न्याय में देरी का अर्थ है न्याय नहीं देना। यदि उच्चतम न्यायालय समय के अभाव या जनता की भावनाओं को नहीं समझ पाने के कारण मंदिर के मामले को प्राथमिकता नहीं दे पा रहा है तो सरकार को चाहिए कि राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाए।



उन्होंने आम जनता से सरकार पर अध्यादेश लाने के लिए दबाव बनाने का भी आग्रह किया।

वार्ता
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment