कमल हासन की पार्टी लॉन्च समारोह में पहुंचे करीब एक लाख लोग

Last Updated 27 Feb 2018 04:36:44 PM IST

अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने आज दावा किया कि मदुरई में पिछले सप्ताह उनकी पार्टी ''मक्कल नीति मैय्यम'र्' एमएनएमी के लॉन्च समारोह में करीब एक लाख लोगों ने शिरकत की थी और इसके साथ ही उन्होंने वहां पहुंचे हर एक का शुक्रिया भी अदा किया.


अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (फाइल फोटो)

अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन के कार्यालय की ओर से जारी किए धन्यवाद पत्र में उन्होंने आप के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी का 21 फरवरी को उनके पार्टी लॉन्च समारोह में शिरकत करने के लिए शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने पत्र में कहा, ''लॉन्च स्थर्ल मदुरै में आकर अपना सहयोग एवं भागीदारी देने वाले हर एक 'जो करीब एक लाख थे' का बहुत शुक्रिया.''

हासन ने कहा, सभी प्रतिभागियों ने ''अनुकरणीय ऊर्जा'' और ''अनुशासन'' का प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, ''हम लॉन्च की सफलता का श्रेय मदुरई के लोगों को देते हैं.''



हासन ने 21 मार्च को मदुरै में अपनी राजनीतिक पार्टी ''मक्कल नीति मैय्यम'र्' एमएनएमी के लॉन्च के साथ अपने राजनीतिक करियर का आगाज किया था.

उनके अलावा पार्टी में शिक्षाविद, पूर्व आईएएस और आईपीएस अधिकारियों, लेखकों और एक अभिनेता भी शामिल है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment