महाराष्ट्र में 40 बच्चों से भरी नाव पलटी, 2 छात्र डूबे, 32 को बचाया गया

Last Updated 13 Jan 2018 04:38:53 PM IST

महारष्ट्र के दहानु समुद्र तट के पास शनिवार को 40 छात्रों को लेकर जा रही एक नौका डूबने से 2 बच्चे डूब गए और 6 अन्य लापता हैं .


महाराष्ट्र में छात्रों से भरी नाव पलटी

पुलिस ने बताया कि 32 छात्रों को बचाया गया और तटरक्षक कर्मी और स्थानीय मछुआरे समुद्र में लापता छात्रों की तलाश और बचाव अभियान में जुटे हैं .
    
पालघर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथंसिंगे ने बताया कि दहानु के आंबेडकर नगर क्षेत्र में मासूली निवासी सोनल भगवान श्रुति और जाह्नवी हरीश श्रुति के शव बरामद किये गए.

सिंगे ने बताया कि दहानु के परनाका में पोंडा स्कूल और जूनियर कॉलेज के 40 छात्रों को ले जा रही नौका दिन में साढे 11 बजे डूब गयी. छात्र पिकनिक पर निकले थे.



सिंगे ने बताया, ‘‘तटरक्षक ने बचाव अभियान में नौका और विमानों को लगाया है. तटीय पुलिस जैसे कई विभागों के कर्मी भी तलाश अभियान में जुटे हैं. ’’
तटरक्षक के प्रवक्ता ने बताया कि यह स्थान दहानु तट से करीब 20 मील दूर है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment