भाजपा की गुजरात में अपेक्षित जीत हासिल नहीं : शिव सेना

Last Updated 18 Dec 2017 05:43:17 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर तंज कसते हुए शिव सेना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपेक्षित जीत हासिल नहीं कर सकी है.


शिव सेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर तंज कसते हुए शिव सेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया से कहा, "भाजपा को गुजरात में जीतना ही था..वह राज्य में 22 वर्षो से सत्ता में है. उन्होंने धनबल का इस्तेमाल किया और अभियान के दौरान 14 मुख्यमंत्रियों को भेजा."

राउत ने कहा, "उनकी जीत पहले से तय थी, लेकिन भाजपा को उस तरह से जीत नहीं मिली, जिसकी उसे उम्मीद थी."

उन्होंने कहा, "देश में माहौल बदल रहा है और सेना कांग्रेस को एक प्रमुख विपक्षी दल के रूप में देखती है."



उन्होंने आगे कहा, "हम भाजापा और कांग्रेस दोनों को बधाई देते हैं. गुजरात के नतीजे पूरे देश की सोच निर्धारित करेंगे."

भाजपा 1995 से गुजरात में सत्ता में है और 98 सीटों के साथ उसके चुनाव जीतने की संभावना है. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटों की आवश्यकता है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment