चुनाव आयोग ने 'युवराज' शब्द के साथ गुजरात भाजपा के विज्ञापन को मंजूरी दी

Last Updated 16 Nov 2017 04:09:11 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें 'युवराज' शब्द का संदर्भ दिया गया है जो जाहिर तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाता है.


राहुल गांधी (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में 'पप्पू' शब्द के इस्तेमाल से भाजपा को रोक दिया था.

शब्द 'युवराज' का इस्तेमाल करने को चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद गुजरात भाजपा के फेसबुक पेज पर एक नया विज्ञापन जारी किया गया.

भाजपा और विपक्षी कांग्रेस मजाकिया विज्ञापनों के जरिये एक दूसरे को निशाना बना रहे है.

इससे पूर्व चुनाव आयोग ने भाजपा को एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल करने से रोक दिया और इसे अपमानजनक बताया.

भाजपा ने हालांकि कहा था कि विज्ञापन की पटकथा में शामिल शब्द का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है.

जब यह पूछा गया कि जारी विज्ञापन को क्या 'पप्पू' शब्द के साथ जारी किया गया है तो भाजपा के प्रवक्ता हर्षद पटेल ने कहा, मुझे यह जानकारी नहीं है कि क्या आज जारी किया विज्ञापन वहीं या कोई और.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment