आंध्र प्रदेश में नाव पलटने से 16 लोगों की मौत

Last Updated 13 Nov 2017 05:55:12 AM IST

आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के फेर्री गांव में कृष्णा नदी में रविवार शाम एक नाव के पलट जाने से 16 लोगों की डूबने से मौत हो गयी.


आंध्र प्रदेश में नाव पलटने से 16 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एन. चिन्नाराजप्पा ने पत्रकारों से कहा कि एनडीआरएफ की टीम ने 16 शवों को बाहर निकाला है. उन्होंने मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.   

पुलिस के मुताबिक यह हादसा यहां से 13 किलोमीटर दूर फेर्री गांव में प्रकाशम बांध के ऊपरी हिस्से में कृष्णा और गोदावरी नदियों के संगम के पास हुआ. नाव पर कुल 38 लोग सवार थे. वे किराये के नाव से कार्तिक मास के मौके पर पिकनिक मनाने जा रहे थे.            

 

जिलाधिकारी बी लक्ष्मीकांतम ने पत्रकारों से कहा कि स्थानीय मछुआरों की मदद से 17 लोगों को बचाया गया है.       

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, मुख्यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू, विपक्ष के नेता वाई एस जगन मोहन रेड्डी तथा अभिनेता और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment