केरल के सौ लोगों के आईएसआईएस में शामिल होने का संदेह: पुलिस

Last Updated 11 Nov 2017 10:16:31 PM IST

केरल के करीब सौ लोगों के बीते वर्षों में इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन में शामिल होने का संदेह है. पुलिस ने आज कन्नूर में यह बात कही.


आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (फाइल फोटो)

सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि केरल पुलिस ने इस संबंध में व्हाट्स एप, टेलीग्राम मैसेजिंग एप्लीकेशन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से 300 से अधिक वाइस क्लिप और मैसेज सहित सबूत एकत्रित किये हैं.

ताजा सबूत एक महिला का आडियो क्लिप है जिसमें उसे आईएसआईएस में शामिल होने वाले उसके पति की मौत के बारे में यहां उसके रिश्तेदारों को जानकारी देने के बारे में सुना जा सकता है.



सूत्रों ने कहा कि महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसका पति शाजिल हाल में जेहादी युद्ध में मारा गया. आडियो क्लिप के अनुसार, वह और उसके दो बच्चे अब भी सीरिया में है.

उन्होंने कहा कि महिला को अपने रिश्तेदारों को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि अपने पतियों को खोने वालीं केरल की कई महिलाएं और उनके बच्चे सीरिया में हैं.

शाजिल के भाई को यह वाइस क्लिप मिली है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment