नाबालिग का विवाह मामले में पूर्व मंत्री सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 24 Sep 2017 07:27:44 PM IST

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की एक अदालत ने एक आदिवासी नाबालिग लड़की का षडयंत्र पूर्वक विवाह कराने के मामले में एक पूर्व मंत्री सहित पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है.


(फाइल फोटो)

अभियोजन के अनुसार 25 अप्रैल 2012 को जिले के ग्राम टपरियन निवासी बालादीन सौर की 15 वर्षीय नाबालिग का विवाह रमेश आदिवासी के साथ पूर्व मंत्री हरीशंकर खटीक, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के तत्कालीन अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह व तत्कालीन भाजपा जिला अध्यक्ष नंदकिशोर नापित तथा पूर्व टीकमगढ नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गिरि व नाबालिग लड़की के पिता बालादीन सौर ने षडयंत्र पूर्वक करा दिया था. 



नाबालिग का विवाह कराने के मामले में पूर्व मंत्री सहित पांच के खिलाफ एक आदिवासी नाबालिग लड़की का षडयंत्र पूर्वक विवाह कराने का मामला में दर्ज करने के आदेश
दिया हैं.   
  
न्यायालय के न्यायाधीश अमर सिंह सिसोदिया ने कल इन मामले में पांचों लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment