तीन अक्तूबर को हिमाचल में एम्स की आधारशिला रखेंगे मोदी

Last Updated 24 Sep 2017 04:19:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी तीन अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स का शिलान्यास करेंगे.


(फाइल फोटो)

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने आज बिलासपुर में एम्स को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने तीन अक्टूबर को प्रमुख राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान के शिलान्यास के लिए अपनी सहमति दे दी है.

नड्डा ने कहा कि यह प्रमुख चिकित्सा संस्थान न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि अन्य उत्तरी राज्यों की विशाल आबादी को भी अत्यंत आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में राजग सरकार की उपलब्धियों की सूची में एम्स बिलासपुर एक और मील का पत्थर है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में मंत्रालय देश में तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.



स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि एम्स बिलासपुर अपनी विविध चिकित्सा सुविधाओं के बल पर इस पहाड़ी राज्य को व्यापक विकास और तरक्की की ओर अग्रसर करेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment