भड़काऊ भाषण देने पर हिंदू संगठन के नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 22 Sep 2017 05:32:45 PM IST

कर्नाटक में एक पुलिस अधिकारी के बारे में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए एक हिंदू संगठन के पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


भड़काऊ भाषण देने पर हिंदू संगठन के नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि हिंदू जागरण वेदिके (एचजेवी) के आयोजन सचिव जगदीश कारंत पर आरोप है कि उन्होंने 15 सितंबर को यहां पास में स्थिति पुत्तूर में एक बैठक के दौरान हिंदुओं पर   हमले   के विरोध में पुत्तूर नगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अब्दुल खादर के धर्म को लेकर   आपत्तिजनक टिप्पणी   की थी.

के अजीज नामक व्यक्ति ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी और पुलिस अधिकारी के खिलाफ धर्म के आधार पर कथित रूप से   आपत्तिजनक   भाषा का इस्तेमाल करने के लिये पुलिस को कारंत के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिये कहा था.

पुलिस ने बताया कि कारंत के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment