आयकर अधिकारी के अगवा बेटे की हत्या, चार गिरफ्तार

Last Updated 22 Sep 2017 04:56:47 PM IST

दस दिन पहले अगवा हुए एक आयकर अधिकारी के बेटे का शव बेंगलुरू शहर की बाहरी सीमा में एक झील के पास से बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.


आयकर अधिकारी के अगवा बेटे की हत्या, चार गिरफ्तार,रामोहल्ली झील,बेंगलुर,अपहरणकर्ताओं,आयकर अधिकारी निरंजन कुमार,

पुलिस ने बताया कि 19 साल के शरत कुमार का क्षत विक्षत शव बेंगलुरू के बाहरी इलाके में रामोहल्ली झील के पास दफनाया गया था .

पुलिस ने बताया कि मृतक की कार घटनास्थल के पास खड़ी थी. ऐसा लगता है कि पकड़े जाने के डर से अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी.

आयकर अधिकारी निरंजन कुमार का बेटा शरत 12 सितंबर को अपनी नई कार में उल्लाला स्थित घर से बाहर निकला था. वह अभिभावकों को कहकर गया था कि जल्दी लौट आएगा. हालांकि, वह देर रात तक घर नहीं लौटा.

उसके परिजनों ने उसे कॉल करने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. दो दिन बाद उसने एक वाट्सएप वीडियो संदेश भेजकर अपने परिजनों से कहा कि वह अपहरणकर्ताओं से उसे छुड़ाने के लिए 50 लाख रपए की फिरौती राशि का प्रबंध करें .

उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.

वह यहां आचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment