डेरा सच्चा सौदा का आईटी प्रमुख गिरफ्तार

Last Updated 13 Sep 2017 08:06:23 PM IST

हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रौद्योगिकी प्रमुख विनीत कुमार को तलाशी अभियान से पहले कंप्यूटरों से छेड़छाड़ करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया.


डेरा सच्चा सौदा का आईटी प्रमुख गिरफ्तार (फाइल फोटो)

सिरसा के पुलिस अधीक्षक अश्विनी शेनवी ने मीडिया को बताया कि कुमार के पास 60 हार्ड डिस्क जब्त की गई है. डेरा में पंजाब, हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में तलाशी अभियान 8 से 10 सितम्बर तक चला था.

शेनवी ने बताया कि कुमार ने पुलिस पूछताछ में स्वयं ही हार्ड डिस्क के बारे में बताया. पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली की तलाशी अभियान से पहले कई हार्ड डिस्कों को बदला भी गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुमार को डेरे में लगे कंप्यूटरों की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ में कुमार ने कंप्यूटरों से छेड़छाड़ और हार्ड डिस्क निकालने की बात मानी.

कुमार पर यह भी आरोप है कि उसने डेरे में लगे कई सीसीटीवी फुटेज को भी नष्ट कर दिये हैं.

इस बीच राजस्थान से गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाये जाने वाले दिन वाहन जलाने के आरोप में एसयूवी कार के चालक हरमल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment