आंध प्रदेश के सीएम के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर जगन के खिलाफ FIR दर्ज

Last Updated 24 Aug 2017 06:28:04 AM IST

वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी पर नंदयाल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रचार के दौरान आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है.


वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी (file photo)

निर्वाचन अधिकारी और जिला के संयुक्त कलेक्टर प्रसन्ना वेंकटेश के पत्र के आधार पर नंदयाल पुलिस ने आंध प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ भादंसं की संबद्ध धाराओं और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया.

नंदयाल में उपचुनाव बुधवार को संपन्न हुआ.

अपनी पार्टी उम्मीदवार शिल्पा चंद्र मोहन रेड्डी के पक्ष में चुनाव अभियान के दौरान जगन मोहन रेड्डी ने इस महीने की शुरआत में कथित तौर पर कहा था,   चंद्रबाबू नायडू जैसे व्यक्ति को गोली मार देने में कुछ गलत नहीं है, जिसे अपने एक भी वादे की कद्र नहीं है. 

एक अन्य घटना में जगन ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए  गोली मारने  की जगह  फांसी पर लटकाने  जैसे शब्दों का प्रयोग किया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख को गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि यह एक आपराधिक मामला है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment