गिलानी के दामाद, तीन अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Last Updated 14 Aug 2017 03:58:52 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार हुर्यित नेता एसएएस गिलानी के दामाद समेत चार कश्मीरी अलगाववादियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


(फाइल फोटो)

ड्यूटी मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह उर्फ अल्ताफ फंटूश, पीर सैफुल्ला, मेहराजुद्दीन कलवल और नईम खान को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
     
इससे पहले एनआईए ने कहा कि इन चारों से उसे और पूछताछ नहीं करनी है. इसके बाद अदालत ने यह आदेश दिया.     
     
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर घाटी में आतंकी एवं विध्वंसक गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोपों में 24 जुलाई को सात लोगों को गिरफ्तार किया था.
    
अन्य तीन अलगाववादी नेताओं शाहिद-उल-इस्लाम, फारूक अहमद डार और मोहम्मद अकबर खांडे को एक सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
     
एनआईए का आरोप है कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी और आतंकी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए धन इकट्ठा किया जा रहा था. एजेंसी का कहना है कि आरोपी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने में लगे हुए थे और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों में लिप्त थे.


    
शाह जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में थे. उसे पिछले साल ईद के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया था.
    
गिलानी के करीबी सहयोगियों तहरीक-ए-हुर्यित के प्रवक्ता अयाज अकबर और पीर सैफुल्ला को एनआईए ने घाटी से गिरफ्तार किया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment