हरियाणा में पशुओं के अवैध वध और मांस की ब्रिक्री पर 15 मई से रोक

Last Updated 05 May 2017 08:42:53 PM IST

हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में पशुओं के अवैध वध और उनके मांस की ब्रिक्री पर 15 मई से पूर्ण रोक लगेगी.


(फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि 15 मई तक राज्य में नगरपालिका और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारी उन सभी दुकानदारों को नोटिस देंगे जहां नियमों की अवहेलना कर जानवरों की हत्या तथा इनके मांस की बिक्री की जाती है. इस सम्बंध में सभी पालिकाओं में अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये हैं.


      
उन्होंने कहा कि 15 मई से राज्य में मांस विक्रेताओं को मांस खरीदने के स्रोत तथा बूचड़खाने की भी जानकारी देनी अनिवार्य होगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment