असम में आये तूफान की चपेट में 5 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated 05 May 2017 04:04:47 PM IST

असम में बारिश और तूफान की चपेट में आकर कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये हैं.


(फाइल फोटो)

गुवाहाटी में शुक्रवार को सुबह एक तीन वर्षीय बालिका बारिश के पानी में बह गयी लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है.

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अधिकतर हिस्सों में पूर्व से पश्चिम दिशा की तेज हवायें चल रही हैं. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि के कारण घरों और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. राज्य के पूर्वी हिस्से के देमोव, गुईजन और डिब्रूगढ़ क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी.

बिजली गिरने से एक अन्य व्यक्ति की मौत बारपेटा में हुई. एक और व्यक्ति की बोकाजन इलाके में एक घर पेड़ गिर जाने से मौत हो गयी. रिपोर्ट के मुताबिक एक तीन वर्षीय बालिका आज सुबह गुवाहाटी के बिरूबारी इलाके में बारिश के पानी में बह जाने से घायल हो गयी.

स्थानीय लोगों ने उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया. पूरे राज्यभर में तूफान की वजह से कई लोग घायल हो गये.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment