मणिपुर में तेल टैंकर पर घात लगाकर हमला

Last Updated 30 Apr 2017 03:01:27 PM IST

मणिपुर की राजधानी इंफाल से दीमापुर की ओर जा रहे तेल टैंकरों पर संदिग्ध उग्रवादियों ने रविवार को घात लगाकर हमला कर दिया जिससे टैंकर का चालक घायल हो गया.


एन बीरेन सिंह (फाइल फोटो)

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कांगपोक्पी में हुए इस संदिग्ध उग्रवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि राजमार्ग पर र्निदोष लोगों को निशाना बनाना आतंकवादी गतिविधि है और इस तरह के मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस को पूरे इलाके में अभियान चलाने को कहा है. 

   

श्री सिंह ने बताया कि तलाश अभियान में असम राइफल्स और सेना राज्य पुलिस की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार र्निदोष लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री ने भारत-म्यांमार सीमा पर सीमा सड़क संगठन और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के साथ काम कर रहे दो श्रमिकों की हत्या की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि हमलावरों को माकूल जवाब दिया जाएगा.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment