मणिपुर में 2 बम विस्फोट, कोई हताहत नहीं

Last Updated 29 Apr 2017 05:20:24 PM IST

मणिपुर में शनिवार सुबह उग्रवादियों द्वारा किए गए दो बम विस्फोटों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों समेत सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


मणिपुर में 2 बम विस्फोट (फाइल फोटो)

कुछ अज्ञात उग्रवादियों ने सुबह सात बजे इंफाल के पूर्वी जिले में बीएसएफ के एक शिविर के पास स्थित नोनग्रेन गांव के पास एक बम विस्फोट कर दिया.

हालांकि बीएसएफ जवानों ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन वे किसी भी उग्रवादी को पकड़ने में नाकाम रहे.

राजकीय और केंद्रीय बलों ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए खोजी अभियान शुरू कर दिया है.



किसी भी उग्रवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

एक अन्य घटना में चूड़ाचांदपुर जिले में सिलशी गांव के पास एक बम विस्फोट हो गया. इस हमले में भी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है.

पुलिस का मानना है कि बेहंग हमले के बाद उग्रवादी \'नो मैन्स लैंड\' में फरार हो गए.

 

 

आईएनएसएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment