मणिपुर : कांग्रेस के 4 विधायक भाजपा में शामिल

Last Updated 28 Apr 2017 03:07:10 PM IST

कांग्रेस के चार विधायक शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. इससे पहले दो कांग्रेसी विधायक भाजपा में शामिल हुए थे.


फाइल फोटो

इसे राज्य में कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में वाई. सुरचंद्रा, नगमथांग हॉओकिप, ओ. लुखोई और एस. बीरा शामिल हैं.

मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. भाबनंदा ने चारों विधायकों का भाजपा कार्यालय में स्वागत किया.

विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा में शामिल होने वाले टी. श्यामकुमार पहले कांग्रेसी विधायक थे. उन्होंने 15 मार्च को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.

एक अन्य विधायक जी. जोउ भी उनके बाद भाजपा में शामिल हुए.

मार्च में हुए चुनाव में 60 सदस्यीय सदन में कांग्रेस ने 28 सीटें हासिल की थी और वह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.

लेकिन भाजपा ने 21 सीटें हासिल की और दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बना ली.



राज्य कांग्रेस अध्यक्ष टी.एन.हॉओकिप ने कहा, "चुनाव के बाद चीजें बदली हैं. मित्र शत्रु बन गए हैं. यहां कोई सिद्धांत या विचार नहीं है. जो लोग दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं, उन्हें अयोग्य ठहराए जाने का डर नहीं है."

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष वाई. खेमचंद्र विधायक श्मामकुमार और जोउ को अयोग्य ठहराए जाने की दो याचिकाओं की जांच कर रहे हैं.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment