पाकिस्तान ने गुजरात अपतटीय क्षेत्र में 23 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

Last Updated 27 Apr 2017 01:45:11 AM IST

पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी पीएमएसए ने बुधवार को गुजरात अपतटीय क्षेत्र में 23 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी चार नौकाओं को जब्त कर लिया.


पाकिस्तान ने 23 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

यह जानकारी पोरबंदर आधारित राष्ट्रीय मछुआरा मंच (एनएफएफ) के एक अधिकारी ने दी.

एनएफएफ के सचिव मनीष लोढारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ये मछुआरे कुछ दिन पहले पोरबंदर से रवाना हुए थे जिन्हें अतंरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ लिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि चार नौकाओं में सवार कम से कम 23 मछुआरों को पीएमएसए ने जखौ के पास पकड़ लिया और उन्हें कराची ले जाया जा रहा है.’’

गत नौ अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी एजेंसी की एक नौका पलट जाने से पीएमएसए के चार कमांडो डूब गए थे तथा दो अन्य को भारतीय मछुआरों ने बचा लिया था. ये कमांडो उस समय डूबे थे जब वे भारतीय जलक्षेत्र में सात नौकाओं पर सवार करीब 40 मछुआरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

भारतीय मछुआरों की मदद के अहसान के चलते पीएमएसए ने पकड़े गए मछुआरों को बाद में रिहा कर दिया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment