तमिलनाडु के पशु चिकित्सकों ने सांड के पेट से निकाली प्लास्टिक की थैलियां, एलईडी बल्ब

Last Updated 20 Apr 2017 01:28:20 PM IST

तमिलनाडु के तंजावुर के एक संस्थान के पशु चिकित्सकों ने एक सांड के पेट से 38.4 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां और एक एलईडी बल्ब निकाला.


फाइल फोटो

तिरूचिरापल्ली जिले का अय्यप्पन सांड को भूख न लगने और कमजोरी की शिकायत के बाद बुधवार को तंजावुर के वेटर्निटी कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के टीचिंग वेटरनली क्लीनिकल कंप्लेक्स (टीवीसीसी) लेकर आया था. इस सांड का इस्तेमाल जल्लीकट्टू में किया गया था.
   
जांच के बाद उसकी सर्जरी की गई.
   
टीवीसीसी सूत्रों ने बताया कि सर्जरी के बाद पशु के पेट से चिकित्सकों ने 38.4 किलोग्राम प्लास्टिक की थैलियां, एक एलईडी बल्ब, सेफ्टी पिन, नाखून और रस्सी निकाली.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment