महबूबा ने बडगाम में हुई मौतों पर जताया दुख, संयम बरतने का किया आग्रह

Last Updated 28 Mar 2017 10:03:13 PM IST

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बडगाम जिले में एक मुठभेड़ स्थल के पास पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने को कहा.


जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि चदूरा इलाके में तीन युवकों की मौत पर मुख्यमंत्री महबूबा ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘युवाओं को जान गंवाते देखना दुखद है.’’

उन्होंने लोगों की मौत को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि पिछले तीन दशक की हिंसा के कारण कश्मीर को बेहद नुकसान हुआ है.

महबूबा ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि बहुत से ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधान जरूरी हैं लेकिन हिंसा अगर रोज की आदत बन जाती है तो कोई भी कुछ नहीं कर पाएगा. अनुकूल वातावरण बनाने के लिए सभी को संयम बरतने की जरूरत है और असहमति का प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए.’’



वहीं नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने ‘चिंताजनक स्थिति’ के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए सभी पक्षों से बातचीत की वकालत की.

उन्होंने कहा कि बयानबाजी, अभियान संबंधी कदमों और विकास से कश्मीर के राजनीतिक मुद्दों का समाधान नहीं हो सकेगा.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘बातचीत का कोई विकल्प नहीं है. राजनीतिक मुद्दे को ईमानदारी से सुलझाने के लिए आपको कश्मीर के लोगों और सभी तरह के विचार रखने वाले सभी पक्षों से बात करनी होगी.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment