हरियाणा में बनेगा दुनिया का सबसे छोटा और चौड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग : लोक निर्माण मंत्री

Last Updated 25 Mar 2017 06:47:08 PM IST

हरियाणा के लोक निर्माण (भवन और सड़क) मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में जल्द ही दुनिया का सबसे चौड़ा और छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग होगा जिसमें तीन किलोमीटर का हिस्सा 16 लेन का होगा.


(फाइल फोटो)

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के द्वारा चंडीगढ़ में उन्हें उद्धृत करते हुये कहा गया कि इस प्रस्तावित राजमार्ग के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. इसके निर्माण में करीब सात सौ करोड़ की लागत आयेगी.

गुड़गांव में एक बैठक में जनता की शिकायतों को सुनने के बाद उन्होंने कहा, \'\'16 लेन वाली तीन किलोमीटर की सड़क गुड़गांव के सोहना रोड पर बनेगी.



यह दुनिया का सबसे छोटा और चौड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग होगा.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अगले महीने राष्ट्रीय राजमार्ग की आधारशिला रखेंगे.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment