जाटों ने की ‘गलती करने वाले पुलिसकर्मियों’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Last Updated 20 Mar 2017 07:59:54 PM IST

पुलिस के साथ संघर्ष के एक दिन बाद सोमवार को जाट समुदाय के नेताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करने वाले ‘कुछ गैर-जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.


अध्यक्ष यशपाल मलिक (फाइल फोटो)

ऑल-इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) ने हिंसा की जांच के लिए सरकारी समिति के गठन की मांग करते हुए कहा कि समिति को गलती करने वाले पुलिस अधिकारियों की पहचान करनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

एआईजेएएसएस अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा, ‘रविवार को घटना के पीछे कुछ गैर-जिम्मेदार अधिकारी हैं.’ इसी बीच सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में नामांकन की मांग को लेकर आज 51वें दिन भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर जाटों का प्रदर्शन जारी रहा.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment