पुणे विश्वविद्यालय में एबीवीपी, एसएफआई कार्यकर्ताओं में झड़प

Last Updated 25 Feb 2017 08:39:34 AM IST

सावित्रीबाई फुले पुणो विश्वविघालय (एसपीपीयू) के परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं के बीच आज शाम झड़प के कारण तनाव व्याप्त हो गया.


(फाइल फोटो)

चतुशरिंगी थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘दोनों संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया.’ एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदीप गवाडे ने आरोप लगाया कि एसएफआई सदस्य परिसर में एबीवीपी मुर्दाबाद लिखा हुआ पोस्टर लगा रहे थे.

गावडे ने कहा, ‘जब हमारे सदस्यों ने आपत्ति जतायी तो उन्होंने हमें धमकाना शुरू कर दिया और हम पर हमला किया.’

एसएफआई कार्यकर्ता माओ चव्हाण ने कहा कि सोलापुर विधान पाषर्द प्रशांत परिचारक की सैनिकों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी, दिल्ली में रामजस कॉलेज में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. एसएफआई ने आज शाम एसपीपीयू परिसर में प्रदर्शन किया.

चव्हाण ने आरोप लगाया, ‘जब हमारा प्रदर्शन चल रहा था अचानक से एबीवीपी के कार्यकर्ता आए और एसएफआई कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.’
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment