ओडिशा में गरीबी, भुखमरी पर मोदी के बयान की बीजद ने की निंदा

Last Updated 24 Feb 2017 09:11:01 PM IST

ओडिशा में नवीन पटनायक की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने राज्य में भीषण गरीबी और भुखमरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का शुक्रवार को जोरदार विरोध किया.


बीजद के प्रवक्ता पी के देब (फाइल फोटो)

बीजद के प्रवक्ता पी के देब ने कहा, \'\'ओडिशा पर प्रधानमंत्री का बयान पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर मोदीजी को ओडिशा की गरीबी की इतनी चिंता है तो वह राज्य के लिए विशेष पैकेज दे देते.\'\'
   
बीजद प्रवक्ता आज उत्तर प्रदेश की एक चुनावी रैली में दिये गये प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रि या दे रहे थे.
   
ओडिशा में तीन स्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा की सफलता का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा था, \'\'ओडिशा में, जहां इतनी अधिक गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी है और जहां भाजपा के पास अपना झंडा लगाने तक की जगह नहीं थी, वहां जनता ने इतना समर्थन दिया है कि सभी हैरान हैं. ओडिशा के गरीब भी भाजपा के साथ आ गये हैं.\'\'
   
देब ने कहा कि प्रधानमंत्री को नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पार्टी का नौ साल तक राज्य सरकार में बीजद के साथ गठबंधन रहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओडिशा की अपनी यात्राओं में राज्य की जनता से जो वादे किये, क्या उन्हें पूरा किया?


   
बीजद प्रवक्ता ने कहा, \'\'केंद्रीय वित्त मंत्री अरण जेटली ने राज्य की अपनी हाल की यात्रा में ओडिशा में गरीबी उन्मूलन की उच्च दर की प्रशंसा की थी. अब प्रधानमंत्री ओडिशा को गरीब राज्य बता रहे हैं.\'\'
   
प्रधानमंत्री के बयान को ओडिशा की जनता का \'अपमान\' करार देते हुए बीजद नेता ने कहा कि भाजपा नेताओं को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वे तीन स्तरीय पंचायत चुनावों में जिला परिषद की 292 सीटें जीतकर सरकार बदलने की स्थिति में आ गये हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment