केरल में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से शिवरात्रि का त्योहार मनाया

Last Updated 24 Feb 2017 01:39:08 PM IST

केरल में शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.


(फाइल फोटो)

त्रिशूर के वडाक्कुनाथन मंदिर, वइकोम के महादेव मंदिर, यहां स्थित एर्नाकुलम शिव मंदिर और श्री कांडेसवारा मंदिर समेत प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा.

मंदिर के अधिकारियों, विशेष रूप से राज्य के प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले देवास्वोम बोर्ड ने मंदिरों में व्यापक स्तर पर इंतजाम किये थे ताकि बिना किसी परेशानी के श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन कर सकें.

एक धार्मिक अनुष्ठान ‘बालीथारप्पनम’ के लिए एर्नाकुलम के अलुवा में पेरियार नदी के तट पर सभी तरह की व्यवस्था की गई थी. इस अनुष्ठान के माध्यम से लोग अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

श्रद्धालु, शिवरात्रि की मध्यरात्रि को यह अनुष्ठान करना शुभ मानते हैं.  इस पर्व पर कई मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment