बीएमसी चुनाव: शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी, मेयर भी हमारी पार्टी का ही होगा

Last Updated 24 Feb 2017 01:07:15 PM IST

अपने गढ़ मुंबई के बीएमसी चुनाव में 82 सीटें जीतने वाली भाजपा की बढ़त से बेफिक्र शिवसेना ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि नगर निकाय का मेयर उनकी पार्टी का ही बनेगा.


BMC का मेयर हमारी पार्टी का होगा (फाइल फोटो)

इसके साथ ही सेना ने अब पराये हो चुके अपने पुराने सहयोगी भाजपा पर छल से उन्हें अस्थिर करने का भी आरोप लगाया.
   
शिवसेना ने देश की सबसे रईस नगर निकाय के लिये भाजपा से गठबंधन नहीं करने की संकेत दिये हैं. सेना ने कहा कि भगवा पार्टी से उसकी लड़ाई जारी रहेगी और वह कठिन रास्ते पर चलती रहेगी, चाहे इसका परिणाम कुछ भी हो.
   
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में भाजपा को शानदार जीत मिली है और वह 10 में से आठ नगर निगमों की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि भाजपा अपनी कलहप्रिय सहयोगी पार्टी शिवसेना से पीछे रह गयी. शिवसेना को अपने गढ़ मुंबई के नगर निकाय चुनाव में कुल 84 सीटें मिली हैं.
   
निकाय चुनाव परिणाम के एक दिन बाद सेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में दावा किया कि भाजपा ने इस चुनाव में राज्य की पूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया. इसमें कहा गया कि बृहन्नमुंबई नगर पालिका और अन्य स्थानीय निकाय चुनाव में अभूतपूर्व परिणाम हासिल करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने अपनी पूरी ताकत लगा दी.


   
इसमें दावा किया गया, ‘‘सेना पिछले 25 वर्षों से बीएमसी में सत्तारूढ़ है. भाजपा ने हमारे शासन को अस्थिर करने के लिए छल का सहारा लिया. इससे पहले कांग्रेस के राज में ऐसा कभी नहीं हुआ.’’
   
सेना ने दावा किया, ‘‘बीएमसी चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन उसके बावजूद उसे केवल 82 सीटें मिलीं. बीएमसी का मेयर शिवसेना से ही होगा.’’
   
बीएससी के परिणाम कल घोषित हुये थे, जिसमें शिवसेना को 84, जबकि भाजपा को 82 सीटें मिली थीं. कांग्रेस केवल 31 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर रही, जबकि राकांपा और राज ठाकरे की मनसे को क्रमश: नौ और सात सीटें हासिल हुई.
   
सेना ने शुक्रवार को कहा कि वह अग्निपथ पर चलती रहेगी और परिणाम की चिंता किये बगैर अपनी लड़ाई जारी रखेगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment