स्टालिन, द्रमुक के विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

Last Updated 19 Feb 2017 01:02:44 PM IST

मरीना बीच पर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन, उनकी पार्टी के विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एम के स्टालिन (फाइल फोटो)

स्टालिन विधानसभा में विश्वास मत के दौरान खुद पर और अपने विधायकों पर कथित हमले के विरोध में मरीना बीच पर प्रदर्शन कर रहे थे.
   
पुलिस ने बताया कि विधानसभा में कानून का उल्लंघन करने और सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन करने के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
   
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई..भाषा को बताया, ‘‘द्रमुक ने कानून के तहत आवश्यक पूर्व अनुमति लिये बिना विरोध प्रदर्शन किया.’’
   
उन्होंने बताया कि स्टालिन के अलावा विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले 63 विधायकों, तीन सांसदों और कई दम्रुक कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
   
विश्वास मत के दौरान खुद पर और अपनी पार्टी के विधायकों पर कथित हमले के विरोध में यहां मरीना बीच पर प्र्दशन पर बैठने के बाद स्टालिन को शनिवार को हिरासत में लिया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment