पीडीपी नेता बशरत बुखारी का मंत्रिपद से इस्तीफा

Last Updated 17 Feb 2017 09:12:39 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता बशरत बुखारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद वह अपना विभाग बदले जाने से नाराज थे.


(पीडीपी) के वरिष्ठ नेता बशरत बुखारी (फाईल फोटो)

मुख्यमंत्री महबूबा ने शुक्रवार को अलताफ बुखारी को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया, जो अमीर कादल विधानसभा से विधायक हैं.

अलताफ को मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें शिक्षा, जबकि बशरत का विभाग बदलकर उन्हें बागवानी की जिम्मेदारी दे दी गई.

इससे पहले, बसरत बुखारी के पास राहत, पुनर्वास तथा राजस्व विभाग था.

राहत, पुनर्वास तथा राजस्व विभाग ए.आर.वीरी को दे दिया गया, जिनके पास पहले लोक निर्माण विभाग था.



बशरत बुखारी ने पुष्टि की है कि उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है, जिसमें इस्तीफे का कारण भी बताया गया है.

बशरत बुखारी उत्तर कश्मीर के संगरामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

उनका इस्तीफा मंजूर किया गया है या नहीं, इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय से कोई खबर नहीं मिली है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment