आंध्रप्रदेश में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, 25 की मौत, 100 घायल

Last Updated 22 Jan 2017 04:47:34 AM IST

आंध्र प्रदेश में विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास देर रात जगदलपुर भुवनेश्वर एक्सपेस का इंजन एवं आठ कोचों के पटरी से उतर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई.


जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पटरी से उतरी (फाइल फोटो)

हादसे में करीब 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा देर रात करीब 11.20 बजे तक हुआ जब ट्रेन भुवनेश्वर जा रही थी.

पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे पी मिश्रा ने कहा, ‘‘18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सपेस के सात डिब्बे और इंजन कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इनमें इंजन के अलावा सामानों का एक डिब्बा, दो सामान्य डिब्बे, दो शयनयान डिब्बे, एक एसी तृतीय श्रेणी का डिब्बा और एक एसी द्वितीय श्रेणी का डिब्बा शामिल हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों के अनुसार घटना में 25 लोग मारे गए.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर चार दुर्घटना राहत वाहन भेज दिए गए हैं. घटना के कारण का अभी पता नहीं चला है.’’

बहरहाल, रायगढ़ा के उप जिलाधीश मुरलीधर स्वैन ने दावा किया कि करीब 100 लोगों के घायल होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग फंसे हुए हैं.

रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अलग अलग जगहों से कुल चार दुर्घटना राहत वाहन भेजे गए. हमारी प्राथमिकता इलाज मुहैया कराना और घायल यात्रियों को करीबी अस्पतालों में पहुंचाना है. सुरेश प्रभु (रेल मंत्री) व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है ताकि त्वरित बचाव एवं राहत अभियान सुनिश्चित किए जा सके.’’

हेल्पलाइन नंबर

रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं..बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर 06856.223400, 06856.223500, मोबाइल 09439741181, 09439741071, एयरटेल 07681878777 तथा विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर हैं. रेलवे नंबर 83331, 83333, 83334, बीएसएनएल लैंडलाइन 08922.221202.

समयलाइव डेस्क/एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment