बंगाल की राजनीति फिर पुराने ढर्रे पर लौटी : विपक्ष

Last Updated 18 Jan 2017 05:20:32 PM IST

दक्षिणी 24 परगना जिले में पीजीसीआईएल उप स्टेशन के निर्माण को लेकर तृणमूल कांग्रेस के जबर्दस्त विरोध से जूझने के बीच विपक्षी भाजपा एवं माकपा ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में राजनीति एक बार फिर उसी जगह आ गयी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन का सामना कर रही हैं.


भाजपा सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह (फाइल फोटो)

ममता बनर्जी ने तब इतिहास रचा था जब वह जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन पर सवार होकर राज्य में वाम मोर्चा के 34 साल के शासन पर पूर्ण विराम लगाते हुए उससे सत्ता छीन ली थी.

भाजपा सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पीटीआई भाषा से कहा, \'\'सिंगुर और नंदीग्राम की साया बनर्जी का पीछा करने के लिए लौट आयी है. उन्होंने कहा था कि जमीन अधिग्रहण जबरन नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि हमने जो देखा है, वह भांगर में बिल्कुल उलट है.\'\'

उन्होंने आरोप लगाया, \'\'बंगाल पुलिस की मदद से तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने किसानों को उनकी जमीन से हटाने के लिए हिंसक तौर तरीके को अपनाया है जिससे कई मौतें हुई और कई घायल हुए हैं.. गरीब लोगों एवं किसानों के ममता की नीति उससे बिल्कुल भिन्न है जब वह विपक्ष में थीं . यह असंवेदनशील है जब वह सत्ता में हैं.\'\'

सिंह ने दावा किया, \'\'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता वही कर रही हैं जो माकपा ने सिंगूर और नंदीग्राम में किया था. राजनीति एक बार फिर उसी जगह आ गयी है, अतएव तृणमूल को वाम की प्रतिच्छाया बताया गया है.\'\' नंदीग्राम और सिंगूर आंदोलनों के दौरान सत्ता में रही माकपा ने कहा कि तृणमूल का दोहरापन बेनकाब हो गया है.
    
एक वरिष्ठ माकपा नेता ने आरोप लगाया, \'\'वर्ष 2007 में तृणमूल ने नंदीग्राम और सिंगूर में जनविरोध को हवा दी थी. उसने लोगों को उकसाने के लिए दुष्प्रचार भी किया. अब, 2017 में तृणमूल सत्ता में है और वह इलाके में जमीन जबरन अधिग्रहीत करने के लिए क्रूर बल का इस्तेमाल कर रही है. हम मांग करते हैं कि यह जबरन जमीन अधिग्रहण तत्काल रूकना चाहिए.\'\'

माकपा पोलित ब्यूरो ने एक बयान में भांगर में पुलिस उत्पीड़न की निंदा की और मांग की कि तृणमूल सरकार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग बंद करना चाहिए तथा मिल-बैठकर मुद्दे का समाधान करना चाहिए.

भांगर में पीजीसीआईएल ग्रिड उपस्टेशन के निर्माण को लेकर कल हिंसा में एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment