नई करेंसी में जब्त किए गए नोटों का आंकड़ा 5.7 करोड़ रुपये

Last Updated 02 Dec 2016 05:21:40 PM IST

कर्नाटक में दो सरकारी अभियंताओं के ठिकाने पर छापे में बरामद नयी करेंसी का आंकड़ा पांच करोड़ रुपये को पार कर गया है.


(फाइल फोटो)

आयकर विभाग ने कहा है कि उसने अभी तक 152 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता लगाया है.

विभाग ने बेंगलुर और अन्य गंतव्यों पर दर्जन भर परिसरों में छापेमारी की है.
   
आयकर अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को राज्य सरकार के दो इंजीनियरों और दो ठेकेदारों के परिसरों पर शुरू की गई छापेमारी में अब तक जब्त की गए नए नोटों का आंकड़ा 5.7 करोड़ रुपये हो गया है. ये करेंसी नए जारी किए गए 2,000 के नोटों में है.
   
उन्होंने कहा कि समूह ने करीब 152 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन की बात मानी है. जांच जारी है.


   
अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन के बाद 7 किलोग्राम बुलियन और 9 किलोग्राम आभूषण भी जब्त किए गए हैं. इनका मूल्य पांच करोड़ रपये बैठता है. इसके अलावा पुराने बंद हो चुके नोटों में 90 लाख रुपये की मुद्रा मिली है. कई संपत्तियों के दस्तावेज भी पकड़े गए हैं जिन्हें जब्त किया गया है.
   
करीब 50 आयकर अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों ने बेंगलुर, चेन्नई और तमिलनाडु के इरोड में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment